आनद कुमार :-
बाढ़= छठ पर्व मनाने को लेकर छठ के सामानों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ बाजार में उम्र पड़ी है हालात यह है कि बाढ़ स्टेशन चौक बाजार के पास सूप बाजार की चमक बढ़ गई है बाढ़ का मकसूद आलम नामक एक अल्पसंख्यक परिवार के करीब आधा दर्जन परिवार के लोग सालों भर छठ पर्व का सूप दौड़ी एवं बट्टा बेचने का काम करते हैं मकसूद आलम का कहना है कि इस बार सूप का दाम कुछ ज्यादा बढ़ गया है सूप निर्माण सामग्री का सामान महंगा होने के चलते
सूप के बाजार पर इसका प्रतिकूल असर पड़ा है जिसके चलते बिक्री पर भी थोड़ा असर पड़ा है लेकिन यह परिवार करीब 40 वर्षों से श्रद्धा और उत्साह के साथ अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर इस व्यापार को करते आ रहे हैं यह परिवार छठ पूजा को एक महापर्व के रूप में मानते हुए वर्षों से इस व्यापार से जुड़े हुए हैं और इनका पूरा परिवार इसी व्यापार से आगे बढ़ रहा है यह परिवार बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ छठ पूजा की तैयारी करते हैं और अपने सामानों का संग्रह कर छठ के वक्त पूरा परिवार सुख बेचने के काम में जुट जाते हैं
विज्ञापन




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response