आनंद कुमार:-
बाढ़::-
भदौर से एक दुखद घटना सामने आ रही है एक युवक की नदी में डूबने से हुई मौत , यह घटना भदौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है.ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि करीब
11:00 बजे लाल कुमार नामक युवक अपने घर से वरी नदी में नहाने के लिए गया था । नहाने के क्रम में युवक की डूबने से हुई मृत्यु। ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि इस संबंध में भदौर थाना , पंडारक अंचल अधिकारी एवं विकास प्रखंड पदाधिकारी को भी सूचना दिया गया था। घटनास्थल पर पहुंचकर सिर्फ अपने चेहरे को दिखा कर चल दिए , ना ही युवक का शव बरामद किया गया , ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि यदि सरकार किसी प्रकार की सहायता नहीं करेगी तो हम करेंगे रोड जाम।
विज्ञापन





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response