आनंद कुमार :-
मोकामा में चलती ट्रेन से युवक गिरकर हुआ जख्मी , मोकामा के निवासी रवि कुमार ,मिथुन कुमार उनके दोस्तों के द्वारा जख्मी युवक को मोकामा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया । रवि कुमार के द्वारा बताया जा रहा है की गुरुवार के
करीब 3:00 बजे ट्रेन नंबर:63210 डाउन पटना झाझा पैसेंजर से एक युवक गिर गया, जिस से उसे काफी चोट और जख्मी हो गया । युवक की पहचान लखीसराय जिले के बिलौरी गांव निवासी बनारसी यादव के पुत्र लालू कुमार(20) के रूप में हुई है। युवक के परिजन इलाज के लिए बेगूसराय ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response