मुंगेर डेस्क :-
रत्नेश्वर महादेव उच्च विद्यालय रणगावं तारापुर मुंगेर दिवसीय गुरुवार सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के शुभ अवसर पर निम्नलिखित कार्यक्रम विद्यालय में शिक्षकों द्वारा एवं शिक्षक का छात्र-छात्राओं के द्वारा आयोजन किया गया
प्रभात फेरी सरदार वल्लभ भाई पटेल पर निम्नलिखित प्रयोक्ता की कार्यक्रम में शपथ दिलाई गई और जन्म दिन मनाया गया तथा सरदार पटेल भाई के प्रतिमा के समक्ष विद्यालय के प्रभारी डॉ चंद्रशेखर पांडे द्वारा दीप प्रज्वलित एवं पुष्प माला
का कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी शिक्षकों का योगदान मिला नरेश झा नागेश्वर झा मोहम्मद सभी अंसारी रुचि कल्याणी मैम और छात्र आदित्य राज रोशन कुमार दीपक कुमार छात्रा में काजल कुमारी नेहा कुमारी पूजा कुमारी मनीषा कुमारी अनेक छात्रों ने भाग लिया
विज्ञापन





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response