आनंद कुमार :-
बाढ़= बाढ़ अनुमंडल में महापर्व छठ की रौनक पूरी तरह से दिखने लगी है वहीं दूसरी तरफ बाढ़ के करीब 1 दर्जन से ज्यादा गंगा घाटों पर भगवान भास्कर की प्रतिमा को लेकर मूर्ति कलाकार अपने पूरे परिवार के साथ युद्ध स्तर पर मूर्ति
को अंतिम रूप देने की तैयारी में जुट गए हैं मूर्ति कलाकार रात दिन मेहनत करते हुए भगवान सूर्य की प्रतिमा का रंग रोगन करने के साथ उन्हें सजाने संवारने का काम में जुट गया है चुकी मूर्ति के लिए पूरी तरह से पंडाल भी बनकर तैयार है लिहाजा इस समय मूर्ति माया कराने को लेकर मूर्ति कलाकार अपना पूरा दमखम झोंक दिया है ऐसा ही नजारा बाढ़ के मूर्ति कलाकारों के दुकान पर देखने को मिली
विज्ञापन




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response