आनंद कुमार :-
पटना: मोकामा में मंगलवार रात्रि को बाढ़ एएसपी लिपि सिंह उर्फ लेडी सिंघम के निर्देशानुसार रात्रि 10:00 बजे मोकामा थाना क्षेत्र के प्रभारी राजनंदन शर्मा के अध्यक्षता में सघन वाहन जांच एवं समकालीन छापेमारी अभियान चलाया गया समकालीन अभियान एवं सघन वाहन जांच अभियान के कर्म में एक देसी कट्टा315 बोर का ,तीन गोली 315 बोर, दो मोबाइल ,तीन मोटरसाइकिल एक लाल रंग का बुलेट मोटरसाइकिल दूसरा उजला रंग का पैशन प्रो मोटरसाइकिल तीसरा लाल रंग का अपाचे मोटरसाइकिल के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:चंदन कुमार पात: मनकट्ठा थाना बभनगामा लखीसराय का निवासी है दूसरा: सूरज कुमार पात: मनकट्ठा थाना बभनगामा लखीसराय तीसरा: रंजीत कुमार गौशाला रोड थाना मोकामा पटना के निवासी चौथा: विक्की कुमार बख्तियारपुर थाना क्षेत्र पटना के निवासी है मोकामा थाना प्रभारी राजनंदन शर्मा के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के दरमियान बताया गया तीनों मोटरसाइकिल बख्तियारपुर पंडारक तथा पटना से चुराई गई थी तथा गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response