आनंद कुमार :-
मोकामा : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गयी हैं. जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को मोकामा मे बाढ़ एसडीओ सुमित कुमार, मोकामा बीडीओ सतीश कुमार, मोकामा अंचल अधिकारी रामप्रवेश राम मोकामा नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार और मोकामा के बीजेपी के नगर अध्यक्ष रोशन भारद्वाज ने मोकामा प्रखंड गंगा घाटों का निरीक्षण किया. बाढ़ एसडीओ सुमित कुमार के अनुसार मोकामा प्रखंड के खतरनाक गंगा घाटों की सूची भी तैयार कर दी गई तपस्वी स्थान घाट, पीपल तर, कमलेश्वरी स्थान, पाठक घाट, पंचाईन टोला घाट, महादेव स्थान घाट, मलिया घाट व सूर्यनारायण घाट की स्थिति ठीक नहीं है. प्रशासन फिलहाल इन घाटों को खतरनाक मानते हुए दुरुस्त करने में लगा है. घाटों की साफ -सफाई का भी शुरू करने का आदेश दिया गया

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response