आनंद कुमार :-
मोकामा में रविवार को रन फॉर मोदी मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.रन फॉर मोदी मिनी मैराथन दौड़ में विभिन्न जिलों से आये सात सौ की संख्या धावकों ने भाग लिया. मोकामा के मारवाड़ी उच्च विद्यालय से शुरू हुई रन फॉर मोदी मैराथन दौड़ में विकास प्रखंड पदाधिकारी सतीश कुमार, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार और मोकामा थानाध्यक्ष राजनंदन शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
आयोजक रोशन भारद्वाज ने बताया कि दौड़ में नीतीश कुमार पिता: नारायण पासवान पता: मोकामा दरियापुर को प्रथम, देव कुमार पिता: महेंद्र महत्व पता: खुसरूपुर को द्वितीय और दिनेश कुमार पिता: लालू यादव पता: बक्सर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. रोशन भारद्वाज जी के द्वारा प्रथम पुरस्कार के तौर पर एक ग्यारह हजार, द्वितीय पुरस्कार के तौर पर पांच हजार और तृतीय पुरस्कार के तौर पर पच्चीस सौ रुपये तथा मेडल विजेताओं को दिये गये. विजेताओं को बिहार सरकार के कल्याण मंत्री विजय सिन्हा के द्वारा धावकों को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य किए रवि राज, लल्लन जी , राजव्रत, परशुराम, पिंटू ,तनवीर, संतोष छन्नू. हरे कृष्ण सिंह, मनजीत कुमार ,सौरभ कुमार, पीयूष कुमार ,सतीश, नीतीश, विक्रांत आर्य ,सुनील, अमित, कमलद्दीन, सुमित, रंजीत ,राहुल, प्रभात ,गुड्डू अविनाश ,राहुल, मुन्ना ,जय राम आदि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दें

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response