राकेश कु०यादव:~
बछवाडा़ (बेगूसराय):~ राज्य सरकार अस्थी एवं श्रवण बाधित दिव्यांग बच्चों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए विभिन्न कार्यक्रम चलाना प्रारंभ कर दिया है। उपरोक्त कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में बछवाडा़ के विभिन्न विद्यालयों में 25 अक्टूबर को श्रवण बाधित एवं अस्थी दिव्यांग बच्चों का मुल्यांकन एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा । उपरोक्त शिविर में वर्ग 01से 12 एवं 06 से 18 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं का मुल्यांकन एवं परामर्श किया जाएगा । राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिविर सभी चिन्हित बच्चों को सहायक उपकरण कृतिम अंग बैशाखी,ट्राई साईकिल ,व्हिल चेयर एवं श्रवण यंत्र आदि का लाभ दिये जाने का प्रावधान है। शिविर भाग लेने वाले दिव्यांग बच्चों को आधार कार्ड ,पास्पोर्ट फोटो ,दिव्यांग प्रमाण पत्र लेकर आना अनिवार्य है। शिविर में मुल्यांकन हेतु विशेषज्ञ टीम गठित की गयी है जिसमें शिवम वदा,राजदेव कुमार एवं अनुपमा द्विवेदी मौजूद रहेंगे ।
विज्ञापन



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response