अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तारापुर इकाई द्वारा रामस्वारथ कॉलेज, तारापुर में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार को लेकर कॉलेज परिसर में एकदिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
धरना में मुख्य रूप से विभाग संयोजक सह सीनेट सदस्य बिक्की आनंद एंव जिला प्रमुख शंकर सिंह उपस्थित थे।
धरना प्रदर्शन के माध्यम से बिक्की आनंद ने छात्रों को संबोधित करते हुऐ कहा की तारापुर अनुमंडल में एकमात्र
सरकारी महाविद्यालय है। इसके बावजूद महाविद्यालय में छात्रों के मूलभूत सुविधा एवं संसाधनों की घोर कमी है। कॉलेज की मूलभूत सुविधा एवं शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार करने को लेकर विद्यार्थी परिषद वर्षों से संघर्ष करते आ रही है। शंकर सिंह ने कहा की एकदिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से विभिन्न मांग किये।
1- महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी को दुर की जाय,
2- महाविद्यालय में कॉमर्स की पढ़ाई
3 - महाविद्यालय में बीएड एंव स्नातकोत्तर की पढ़ाई,
4- महाविद्यालय में पीने के लिए स्वच्छ पानी की जाऐ,
5- महाविद्यालय में व्यवस्थित शौचालय,
6- महाविद्यालय में कैंटीन की व्यवस्था ,
7- महाविद्यालय में छात्र- छात्राएं के लिए अलग-अलग व्यवस्थित कॉमन रूम
8- महाविद्यालय में NCC की शुरूआत
9- महाविद्यालय में साइकल स्टैंड
10 - महाविद्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए
11- महाविद्यालय के जर्जर भवन को दुरुस्त किया जाए
12 - वैसे छात्रगण जो कि खेल में रुचि रखते हैं उसके लिए महाविद्यालय में बढ़ावा दिया जाए एवं खिलाड़ियों के लिए पीटी शिक्षक की बहाली की जाए
नगर मंत्री राहुल सिंह ने कहा कि तारापुर अनुमंडल में एकमात्र सरकारी महाविद्यालय है। पूर्व में यहां के छात्र पढ़कर देश के अच्छे-अच्छे पदों को सुशोभित कर रहे हैं लेकिन महाविद्यालय की व्यवस्था दिन प्रतिदिन गिरती ही जा रही है। शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कॉलेज प्रशासन एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की इच्छाशक्ति बिल्कुल भी नहीं है। जिससे की छात्रों में आक्रोश है।
राहुल सिंह एंव करुण शर्मा से संयुक्त रूप से कहा कि कॉलेज प्रशासन 10 दिनों के अंदर समस्याओं का समाधान करें अन्यथा विद्यार्थी परिषद चरणवद्ध आंदालेन करने को बाध्य होगी।
मौके पर गौतम राज मुकेश मुरारी आशीष मुरारी दिलीप अजीत सनी तंजिला प्रिया संरूप गंगाधर गुलशन प्रेम मोनू आदि मौजूद थे
विज्ञापन
विज्ञापन





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response