बिहार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के राज्य में स्वास्थ्य विभाग की स्थिति काफी खराब हो चुकी मोकामा रेफरल अस्पताल मे दो दिन हुए बच्चे को जन्म लिए बच्चे को लगी थी तेज बुखार डॉक्टर साहब और रेफरल प्रभारी रवि शंकर सिंह थे गायब जब हमारे रिपोर्टर रेफरल के प्रभारी रविशंकर जी से बात किए तो रविशंकर जी बताएं अस्पताल और डॉक्टर का तो हालत जान ही रहे हैं आप 12 डॉक्टर के बदले 3 डॉक्टर यहां है फिलहाल एक डॉक्टर को टाटा ट्रेन से मोकामा जा
![]() |
| मोकामा रेफरल अस्पताल |
रहा है और हमारी पोस्टिंग मोकामा नहीं है मराची है रवि शंकर सिंह के द्वारा बताया गया कि हमें जबरन मोकामा रेफरल अस्पताल प्रभारी दिया गया है और बोला गया किसी तरह चलाइए इस संबंध में पटना सीएस को भी फोन किया गया किसके द्वारा कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया इसके बाद हमारे रिपोर्टर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को भी फोन किया स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जी के द्वारा फोन रिसीव किया गया और जब सारी बात सुने तो उनसे भी जवाब जुटा नहीं पाया और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अपना फोन काट दीया कैसे होगी लाचार और गरीब जनता ओं का इलाज जब सरकार भी कुछ नहीं कर पाएगी
विज्ञापन
विज्ञापन




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response