भगवती प्रोग्रसिव क्लासेज सह भगवती विधा मंदिर के विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस मनाया ।विद्यालय के डायरेक्टर चंदन सिंह ने कहा कि आजकल शिक्षा को व्यपार को स्रोत बना दिया गया है और शिक्षा के अस्तर को गिरा दिया है जिस से बच्चे को उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है।कार्क्रम में शामिल शिक्षक ,धनराज,अंकुश,रिंटू,निशांत तिवारी ने बताया कि राधाकृष्ण की जीवनी से हमे यह सीख लेनी चाहिये की किस तरह गरीबी की भी रहते हुए उन्होंने एक बेहतर समाज की निब रखी।
विज्ञापन





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response