मोकामा शंकर वार टोला के निवासी गणेश सिंह के एचडीएफसी अकाउंट के खाते से फॉल्स चेक के माध्यम से दो जगह से रुपया निकाला जा रहा था पहला चेन्नई से 555000, और दूसरा नोएडा से 335000 की निकासी की जा रही थी पूरा पैसा बाल-बाल बचा मोकामा एचडीएफसी बैंक प्रबंधक शशि रंजन के द्वारा बताया गया कि सुबह में फॉल्स चेक के माध्यम से चेन्नई और नोएडा में गणेश सिंह के अकाउंट से पैसा निकाला जा रहा था लेकिन गणेश सिंह के मोबाइल पर मैसेज आया और वह तुरंत मोकामा एचडीएफसी बैंक में पैसा निकासी की जानकारी दिए और तुरंत ही उस पैसे को ट्रांसफर होने से रोक दिया गया मोकामा एचडीएफसी बैंक प्रबंधन शशि रंजन के द्वारा बताया गया कि आगे की कार्यवाही जारी की गई उनका पैसा वापस उनके अकाउंट में आ जाएगा यह काम साइबर क्राइम वाले का है
विज्ञापन





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response