मोकामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 16/08/19 को मोकामा श्याम मार्केट के पास एक साइकिल चोर को गिरफ्तार किया गया था जिसका नाम मनोज साव उर्फ़ शंकर साव है आरोपी से पूछताछ कर दिनांक :17/08/19 को उसे बाढ़ व्यवहार न्यायालय भेजा गया लेकिन मनोज साव उर्फ शंकर साव पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा हालांकि इस संबंध में मोकामा थाना के द्वारा मोकामा जीआरपी थाना में कैदी के भागने को लेकर एफ आई आर दर्ज किया गया था फिलहाल पुलिस उसके घर पर नजर बनाए हुई थी शुक्रवार शाम मे मोकामा के थाना प्रभारी राजनंदन शर्मा ने बेगूसराय ब्लॉक भगवानपुर के पास जाकर उसके घर में छापेमारी कर मनोज साव उर्फ शंकर साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
विज्ञापन






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response