बिहारशरीफ-मिसाइल मैन के नाम से दुनिया भर में पहचाने जाने वाले भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की आज पुण्यथि पर अंजुमन मुफ़ीदुल इस्लाम ने उनकी पुण्यतिथि मनाया वही।वही उपस्थित लोग ने कलाम की विशेषताए पर भी प्रकाश डाला।
उन्होंने ने बताया कि कलाम एक सामान्य वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते थे जिसके वजह से उन्होंने हमेशा ही अपने परिवार की छोटी बड़ी मुश्किलों से जूझते रहे।कलाम का ये वाक्य लोगों के लिए काफी प्रभावित रहा-सपने वह नही होते जो रात में सोते वक्त देखा जाता है बल्कि सपने वे होते हैं जो रात भर सोने ही नही देते।
इस कार्यक्रम में उपस्थित मुज़हीरुल हक,मीर अरशद हुसैन,मोइन उद्दीन,अकबर आज़ाद आदि लोग उपस्थित रहे।
aapkiawznews24
Youtube chennal



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response