नालन्दा(अस्थानवां)-बिहार में बाढ़ के क़हर से लोगों को नही है राहत कितने घर कितने मकान इस घर मे बह गए जिसका बिहाशरीफ अंदाज़ा लगाना मुश्किल है।मगर मदद करने वाले लोग भी कहां पीछे हटते हैं-जी हां हम बात कर रहे हैं नालन्दा की एक युवा टीम की जिसकी जितनी सराहनीय किया जाए कम है आपसी मदद एवं गांव के चंदे के सहायता राशि से बिहार के मधुबनी दौलत पुर गांव में बाढ़ पीड़ित परिवार को कपड़ा अनाज एवं ज़रूरी राहत सामग्री का वितरण आज किया गया.वहीं नालन्दा जिला अस्थानवां निवासी ने इस कार्य मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और काफी दिनों से हर गली एवं मोहल्ले में सहायता राशि का चंदा काफी दिनों से इकट्टा कर बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत साबित हुए।
नालन्दा(अस्थानवां)-बिहार में बाढ़ के क़हर से लोगों को नही है राहत कितने घर कितने मकान इस घर मे बह गए जिसका बिहाशरीफ अंदाज़ा लगाना मुश्किल है।मगर मदद करने वाले लोग भी कहां पीछे हटते हैं-जी हां हम बात कर रहे हैं नालन्दा की एक युवा टीम की जिसकी जितनी सराहनीय किया जाए कम है आपसी मदद एवं गांव के चंदे के सहायता राशि से बिहार के मधुबनी दौलत पुर गांव में बाढ़ पीड़ित परिवार को कपड़ा अनाज एवं ज़रूरी राहत सामग्री का वितरण आज किया गया.वहीं नालन्दा जिला अस्थानवां निवासी ने इस कार्य मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और काफी दिनों से हर गली एवं मोहल्ले में सहायता राशि का चंदा काफी दिनों से इकट्टा कर बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत साबित हुए।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response