मोकामा। बिहार विधानसभा उपचुनाव मोकामा में 3 नवंबर को होना है। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जाए इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन के कंधे पर है। इसी बीच सम्यागढ़ पुलिस एवं पब्लिक के बीच मारपीट का मामला सामने आया है।सम्यागढ़ ओपी प्रभारी ने बताया कि 28 अक्टूबर को सम्यागढ़ ओपी के एएसआई प्रमोद बिहारी सिंह 107 की नोट इसको लेकर दीपक कुमार के आवास पर सुबह पहुंचे एसआई प्रमोद बिहारी सिंह ने दीपक को कोर्ट में जाकर बेल लेने के लिए बोल रहे थे। इतना ही में दीपक कुमार ने एसआई प्रमोद बिहारी सिंह को गाली गलौज एवं धक्का-मुक्की कर दिया। कुछ देर के बाद प्रमोद कुमार के 35 की संख्या में ग्रामीण सम्यागढ़ ओपी थाना पर पहुंचे हल्ला बवाल करने लगे इस बात की जानकारी सम्यागढ़ ओपी प्रभारी के द्वारा पटना ग्रामीण एसपी एवं बाढ़ एसपी को दी गई जिसके बाद दीपक कुमार और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने पहुंची दीपक कुमार पुलिस को देख छत पर से भागने लगे भागने के क्रम में दीपक कुमार नीचे गिर गया जिससे उनके हाथ में चोट आई पुलिस के द्वारा घोसवारी पीएससी में उन्हें इलाज के लिए भेजा गया घोसवारी पीएससी के द्वारा मोकामा रेफरल अस्पताल से रेफर कर दिया गया मोकामा रेफरल अस्पताल के द्वारा उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया
फिलहाल दीपक कुमार का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है। कुछ राजनीतिक दल चुनाव के माहौल को खराब करने के लिए इस एक मुद्दा बनाए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response