मोकामा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में जमीन विवाद को लेकर भतीजा ने अपने ही चाचा का गला रेत दिया घटना में चाचा उमेश मांझी बुरी तरह से घायल हो गया । बीच-बचाव कर रही सुमित्रा देवी के हाथ में भी चाकू लगा है।जिसे इलाज के लिए मोकामा के रेफरल अस्पताल लाया गया।जहां प्राथमिक उपचार किया गया। मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच इंदिरा टोला के रहने वाले उमेश मांझी घर से बाहर शौच के लिए निकले थे तभी उसका भतीजा शंकर माझी और अकेला माझी पीछे से आया और तेजधार हथियार से गला रेत ने का प्रयास किया। उमेश मांझीऔर सुमित्रा देवी किसी तरह अपना जान बचाकर मोकामा थाना पहुंची। मोकामा थाना की पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
आनंद कुमार की खास खबर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response