मोकामा रेलवे स्टेशन पर थ्रू गाड़ी भागलपुर बांका में चढ़ने के दौरान एक युवक का पैर कट गए। गंभीर रूप से घायल युवक को मोकामा आरपीएफ के द्वारा इलाज के लिए मोकामा ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया युवक की बेहद खराब स्थिति को देखते हुए डॉक्टर रंजन कुमार के द्वारा रेफर कर दिया गया युवक की हालत गंभीर है।
पटना के निवासी पंकज चौधरी उम्र (40) शाम 03:15 बजे मोकामा रेलवे स्टेशन पर थ्रू गाड़ी भागलपुर बांका में सवार होने के लिए पहुंचे थे चलती ट्रेन के पायदान पर जैसे ही पांव रखा वह फिसल गया। उसके एक पांव ट्रेन चपेट में आ गया रेल दुर्घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। मौके पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response