पीएफआई की आरएसएस से तुलना करने पर विवादों के घेरे में पटना के सीनियर एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों इस मामले को लेकर पटना के सीनियर एसएसपी घिरते नजर आ रहे हैं भारतीय जनता पार्टी इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पटना के एसएसपी को तत्कालीन हटाने की मांग की है फुलवारी शरीफ में देश विरोधी गतिविधियों के आज का खुलासा होने और दो संदिग्ध को पकड़े जाने के मामले में गुरुवार को एसएसपी मीडिया कर्मियों को जानकारी दें रहे थे इसी दौरान उन्होंने मामले की अनुसंधान की जानकारी देते हुए कहा कि पीएफआई का मॉडल वैसा ही था जैसे आरएसएस की शाखाओं का होता है
आरएसएस की शाखा ऑर्गेनाइजर की जाती है और हुआ है लाठी डंडा चलाने की ट्रेनिंग होती है वैसे ही पीएफआई फिजिकल ट्रेनिंग और फिजिकल एजुकेशन देने के नाम पर युवाओं को प्रशिक्षण दे रहा था एसएसपी का यह बयान कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया इसको लेकर एसएसपी की चौतरफा घेरबंदी शुरू कर दी गई
एसएसपी के बयान के बाबत एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने बातचीत में कहा कि पटना एसएसपी ने किसी संदर्भ में यह बात कही है यह देखना होगा एक संगठन से दूसरे की तुलना ठीक नहीं है
इस विवादित बयान को लेकर पटना के सीनियर एसएसपी के तबादले या सेंटिंग पोस्ट की मांग की जा रही है बीजेपी नेताओं के द्वारा आपको बता दें कि मानव जीत सिंह ढिल्लों जब से पटना के सीनियर एसएसपी बनाए गए हैं पटना में कई वर्षों से जमे थानेदार से लेकर कई अधिकारियों का तबादला किया गया है ईमानदारी की मिसाल कायम करने वाले एसएसपी को लोगों ने विवादित बयान पर घेर लिया है
मोकामा के आम लोगों के द्वारा बताया गया कि पटना के सीनियर एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों एक ईमानदार अफसर के रूप में जाने जाते हैं किसी का भी काम को निस्वार्थ भाव से करते हैं एक इमानदार और नेक अफसर से यदि गलती हुई तो उस गलतियों को सुधारने के बारे में बात की जा सकती है लोग सोचे और समझे फिर पटना को एक नेक और ईमानदार एसएसपी नहीं मिलेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response