पूरे देश में ईद उल अज़हा यानि बकरीद का त्योहार काफी खुशी व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मोकामा के अलावा पूरे गांव एवं शहर की मस्जिदों में बड़ी तादाद में लोगों ने नमाज अदा की इस मौके पर लोगों ने अपने और देश के साथ ही प्रदेश की खुशहाली की दुआएं मांगीं. साथ ही लोगों से अमन व सुकून के साथ कुर्बानी के इस त्योहार को मनाने की अपील की. बच्चों में बकरीद को लेकर खासा उत्साह देखा गया. रंग-बिरंगे कपड़ों में सजे बच्चों ने भी गले मिलकर बकरीद की बधाई दी.गौरतलब है की तीन दिनों तक चलने वाले इस त्योहार का मकसद बुराई का खातमा कर अच्छाई की शुरुआत करने से जुड़ा है. त्याग और कुर्बानी का पर्व ईद उल अज़हा को लेकर मोकामा कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार और मोकामा थाना प्रभारी संजीव कुमार के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच के विभिन्न ईदगाहों और मस्जिदों में तीन सौ की संख्या में लोगों ने नमाज अदा कर अल्लाह से अपने परिवार की खुशहाली के लिए दुआएं मांगीं.
आनंद कुमार की खास खबर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response