मोकामा में सड़क निर्माण बाधित परेशान हो रहे हैं आम लोग तेज धूप और हवा के कारण सड़कों पर पड़े रवीश के डस्ट से परेशान आम लोग अलकतरा के कमी के कारण नहीं हो पा रहा सड़क का निर्माण आम लोगों के द्वारा बताया गया कि सड़क पर चलना हुआ दुश्वार हाल ही में
दिनांक 31:05:22 को शाम :03:00बजे सड़क जांच के दौरान बुडको के सहायक अभियंता (SDO) सचिदानन्द प्रसाद के द्वारा बताया गया था कि अलकतरा की कमी के कारण सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है जल्द ही अलकतरा आने के बाद सड़क निर्माण किया यही आश्वासन देकर सचिदानन्द प्रसाद चले गए 8 दिन बाद भी नहीं प्रारंभ हुआ है सड़क निर्माण का कार्य मोकामा कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्रयास जारी है सड़क निर्माण का कार्य बहुत ही जल्द पूरा हो जाएगा
आनंद कुमार की खास खबर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response