मोकामा में शराब माफियाओं के खिलाफ आरपीएफ का करारा जवाब शनिवार की सुबह 5:00 बजे दुरंतो एक्सप्रेस मोकामा से गुजर रही थी स्टेशन पर आते ही अचानक किसी ने चेन पुलिंग कर दिया गाड़ी रुकने के बाद एक व्यक्ति ट्रेन से बैग फेंकने लगा स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ एसआई प्रदीप कुमार झा,एसआई विवेक सिंह और उनकी टीम के द्वारा घेराबंदी कर शराब तस्कर को धर दबोच लिया गया बैग से 100 पीस कैन बियर बरामद किया गया गिरफ्तार युवक वार्ड थाना क्षेत्र वाज़ितपुर का शिव शंकर प्रसाद का पुत्र छोटू कुमार आरपीएफ की टीम ने जप्त शराब और शराब तस्कर को जीआरपीएफ के हवाले सौंप दिया
आनंद कुमार की खास खबर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response