घोसवारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डबल मर्डर मामले में फरार चल रहे शूटर विक्की यादव को पुलिस ने धर दबोचा है घोसवारी थाना की पुलिस के द्वारा बताया गया कि विक्की यादव पर कई मामला दर्ज है शूटर विक्की यादव के पास से 15 जिंदा कारतूस एक देसी कट्टा बरामद किया गया है विक्की यादव पिता-पुत्र किसान रामविलास यादव और पप्पू यादव गोलियों से भून डाला था विक्की यादव गांव को छोड़कर फरार चल रहा था विक्की यादव को आने की भनक पुलिस को लग गई इसके बाद घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया शूटर विक्की यादव को
. दिवाकर यादव
शूटर विक्की यादव और कुख्यात अपराधी दिवाकर यादव एक दूसरे के लिए के काम करते थे एक दूसरे के लिए जान निछावर करने को तैयार रहते थे कुछ बात को लेकर विक्की यादव और दिवाकर यादव में तनाव हो गया जिसके बाद दोनों एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए
शूटर विक्की यादव और कुख्यात अपराधी दिवाकर यादव एक दूसरे के लिए के काम करते थे एक दूसरे के लिए जान निछावर करने को तैयार रहते थे कुछ बात को लेकर विक्की यादव और दिवाकर यादव में तनाव हो गया जिसके बाद दोनों एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response