मोकामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरह्पुर मे फसल की कटाई को लेकर विधवा महिला किरण देवी जब थाने में आवेदन देने पहुंची तो सब इंस्पेक्टर ने नहीं लिया आवेदन किरण देवी के द्वारा बताया गया कि दिनांक- 22/03/22 को सुबह में दलहन फसल को अशोक महतो, नागो महतो बिरजू महत्व मनोज महतो विवेक कुमार दयानंद महतो दिलीप कुमार और संजय महतो के द्वारा फसल को काट लिया गया जब थाने में आवेदन देने पहुंची तो थाने में तैनात
सब इंस्पेक्टर प्रभात रंजन के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया और आवेदन को नहीं लिया गया जिसके बाद बाढ़ एसपी से बात कर फिर से आवेदन देने थाना गई और आवेदन लिया गया कार्रवाई नहीं होने के बाद किरण देवी पहुंच गई वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय और लगाई न्याय की गुहार महिला के द्वारा बताया गया कि इस खेत का मामला न्यायालय में चल रहा है पति के गुजर जाने के बाद अशोक महतो के द्वारा जमीन पर कब जा किया जा रहा है फिलहाल वरीय पदाधिकारी के द्वारा इस मामले की जांच कराई जा रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response