मोकामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोकामा बाजार में मंगलवार की देर रात्रि एक किराना दुकान में लूट की घटना को बदमाशों ने दिया अंजाम बदमाशों ने किराना होलसेल व्यवसाई अशोक साव से करीब दो लाख रूपये लूट लिये / व्यवसाय राधे साव के पुत्र अशोक साव बिक्री के पैसे का हिसाब कर रहे थे तभी
एक युवक अचानक आया और मोमबत्ती मांगा फिर दूसरा युवक पहुंचा दाल और चीनी मांगने लगा फिर लगातार सभी युवक दुकान के अंदर घुसे और पिस्टल की नोक पर दुकान के स्टेप को
रूम में बंद कर दिया गले में रखा सारा पैसा और पास में एक रखे मोबाइल लेकर फरार हो गया दो बाइक से पांच की संख्या में आए बदमाश हेलमेट पहने हुए थे लूट की घटना के बाद व्यवसायियों में भय का माहौल पैदा हो गया इस घटना के बाद पुलिस पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है वरीय पदाधिकारियों से लोगों ने गुहार लगाई है बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने की मोकामा हथियार के बल पर पहली बार लूट हुई है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response