मोकमा थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक साइबर कैफे आदित्य आईटी जोन में बुधवार देर रात्रि को अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे लगी खिडक़ी तोड़ गले में पड़े बीस हजार और दो सोने की अंगूठी पर हाथ साफ कर दिए। दुकान मालिक आदित्य कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह दुकान खोली तो गला काउंटर पर रखा हुआ था दुकान की खिडक़ी पीछे से टूटी हुई थी। गला में बीस हजार कैश और दो सोने की अंगूठी थी सोने की अंगूठी की कीमत ₹50000 है इसके बाद मोकामा थाने की पुलिस को सूचना दी / दुकान मालिक ने मोकमा थाने पहुंच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दर्ज करवा दिया है।
आनंद कुमार की खास खबर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response