हाथीदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक-13/02/22 को करीब 7:00 बजे रात्रि ग्राम दरियापुर स्थित रेलवे ब्रिज के पास लगभग 1 किमी पूर्व एनएच 31 माल गोदाम के पास से अज्ञात अपराधियों के द्वारा सुनील सिंह का माल वाहन टेंपो लूट लिया गया हाथीदह थाना की पुलिस ने मामले की जांच एफ आई आर दर्ज किया गया सहायक पुलिस अधीक्षक बाढ़ के आदेशानुसार एक टीम का गठन किया गया जिसमें पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार रंजन ,थाना अध्यक्ष यात्रा , पुलिस निरीक्षक शाहनवाज खान, पुलिस निरीक्षक मराची और पचमहला थाना अध्यक्ष के साथ साथ कोई पुलिस बल शामिल थे टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा आसूचना संकलन कर एवं तकनीकी अनुसंधान कर घटना में शामिल अभियुक्तों की छापेमारी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की कार्यवाही की गई इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उपरोक्त कांड में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त गुड्डू कुमार पिता जागेशवर यादव ग्राम पिपरिया ड़ीह ,थाना पिपरिया जिला लखीसराय से गिरफ्तार किया गया पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार
अभियुक्त के द्वारा इस घटना में लूटी गई माल वाहन टेंपो को चिमनी के ठेकेदार अमरजीत कुमार को ₹36000 में बेच दिया गया था जिसकी निसंदेह पर उपरोक्त कांड में लूटे गए माल वाहन टेंपो को ग्राम खुटहा थाना बरहिया जिला लखीसराय स्थित चिमनी भट्टी से बरामद किया गया
आनंद कुमार की खास खबर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response