मोकामा श्री कृष्ण मारवाड़ी उच्च विद्यालय के प्राचार्य मुरली प्रसाद जयप्रकाश और अरुण कुमार के द्वारा कुछ मजदूर को बुलवाकर हरि शीशम के पेड़ की कटाई की गई थी दिनांक:20/01/21 को 8 हरि शीशम के पेड़ की कटाई की गई थी इस संबंध में वन विभाग और शिक्षा विभाग को भी आवेदन दिया गया था कार्यवाही नहीं हो रही थी क्योंकि मोकामा श्री कृष्ण मारवाड़ी उच्च विद्यालय प्राचार्य मुरली प्रसाद का बेटा राहुल कुमार मंत्री सरवन कुमार के बॉडीगार्ड में तैनात हैं सरवन कुमार के पीए से फोन कर करवाई को रुका दिया जाता था
आपको बता दें कि जिला शिक्षा पदाधिकारी पटना के द्वारा बताया गया कि इस मामले की जांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोकामा से कराया गया था प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोकामा भी इस मामले को दबा दिए जिसके बाद
जिला शिक्षा पदाधिकारी पटना के द्वारा युवक आनंद कुमार से कार्यवाही करने के लिए साक्ष मांगा गया पत्र के द्वारा आनंद कुमार के द्वारा साक्ष को भी तुरंत जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजा गया देखना यह है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी अब कार्रवाई में कितनी देर लगाते हैं मुख्यमंत्री जनता दरबार में शिकायत की गई शिकायत के बाद संबंधित विभाग को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है दोषी जांच पदाधिकारियों पर भी होगी कार्यवाही
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response