मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव में भीषण अगलगी की घटना में दस मवेशियों की जलकर मौत हो गयी. पशुपालक महेश्वर राय भी इस हादसे में गंभीर रुप से जख्मी हो गए. हादसे के बाद गांव में अफरातफ़री मच गयी. बताया जा रहा है कि देर रात अंगीठी की आग ने अचानक विकराल रुप धारण कर लिया और देखते ही देखते पूरा गोशाला धू- धू कर जल गया. हादसे के वक्त पशुपालक महेश्वर राय की जब नींद खुली तो सब कुछ स्वाहा हो गया था. खुद महेश्वर राय भी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. कई अधिकारी भी घटनास्थल की जायजा लेने पहुंचे
आनंद कुमार की खास खबर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response