शिक्षा विभाग अब पंचायतों में हाई स्कूल अपग्रेड करने की बात कहती है पंचायतों में ही +2की शिक्षा छात्र छात्राओं को मिले।पर विभाग कितना गंभीर नजर आता है ये बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला प्रखंड में बने +2के लिए वर्षों पहले बने भवन को देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है।भवन का निर्माण करीब 8से9साल पहले हुआ था । छात्रों के शिक्षा के लिए लाखो करोड़ो लगा कर भवन का निर्माण और कई स्कूल के समान खरीदे गए।पर आज ये स्कूल का भवन पुलिस का बैरेक बना हुआ है।जगह जगह कबूतरों के रहने का कबूतरखाना नजर आता है।पुलिस जप्त गाड़ियों को भी यही रखती है।प्रखंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि +2फौजदार सिंह स्कूल का भवन पुलिस बैरेक बना हुआ है। इसको अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए विभाग को लिखा गया है।इस भवन में एक दिन भी छात्रों ने क्लास नहीं किया है।
आनंद कुमार की खास खबर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response