पटना: मोकामा बरहपुर में जिस उम्मीद के साथ मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का कार्य शुरू किया गया, उस प्रकार पंचायतों में धरातल पर अभी नहीं उतर सका है। कई वार्डो में संवेदक काम आधा अधूरा छोड़ दिया है। कहीं पाइप बिछा कर छोड़ दिया गया है तो कहीं पॉइंट भी नहीं बिछाया गया है कहीं टंकी रखने के लिए टावर भी नहीं बनाया गया है नियमत पाइप तीन फीट गड्ढा खोदकर बिछाना है। बो¨रग मशीन से ड्रिल कर आईएसआई मार्का पाइप का प्रयोग करना है। लेकिन, ऐसा नहीं हो रहा है। साथ ही कई ऐसे कार्य हैं जो मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। ऐसे में लोगों के घर तक स्वच्छ जल कैसे पहुंचेगा, यह बड़ा सवाल है। कुछ वार्डों में पाइप लगा पानी की सप्लाई का ट्रायल किया गया
लेकिन जगह-जगह लीकेज होने व नल खराब रहने से पानी की बर्बादी होने लगी। ग्रामीणों के अनुसार सही ढंग से कार्य नहीं हो रहा है। अबतक की स्थिति से लगता है कि खानापूर्ति की जा रही है। इसकी सच्चाई जानने के लिए बिहार क्राइम न्यूज़ रिपोर्टर आनंद कुमार की टीम रविवार को बरहपुर पंचायत के गांव में पड़ताल की। कई जगहों पर 5 महीने बाद काम पूरा नहीं हो सका है। प्राक्कलन के विपरीत कार्य किए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने की। वार्ड नंबर 4 में महीने में जलापूर्ति के लिए ₹30 वसूला जाता है
जगह-जगह पाइप लाइन से निकली पाइप से बच्चे खेल रहे थे। इस बात की शिकायत ग्रामीणों ने पटना डीडीसी से भी की है पंचायत के वार्ड नंबर 3 व अन्य जगहों पर कार्य अधर में लटका है। लोग अपने घर तक स्वच्छ जल आने के इंतजार में हैं। जबकि कार्य शुरू होने के 90 दिनों में पूरा करना था।
आनंद कुमार की खास खबर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response