पटना : जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए रविवार सुबह मोकामा अंचल अधिकारी, मोकामा नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार और मोकामा थाने के (ASI) पंकज कुमार सिंह के द्वारा मोकामा के विभिन्न चौक-चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया
जिसमें लगभग -35 लोगों का चालान भी काटा गया वही मोकामा कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार और मोकामा अंचल अधिकारी के द्वारा आम लोगों को कोविड-19 नियम का अनुपालन व मास्क के उपयोग की अपील की। आम लोगों को असावधानी बरतने पर कोरोना के संक्रमण से होने वाले खतरे से सावधान किया।आमजनों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जागरुक करते हुए मोकामा कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि पटना जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हम सभी को लगातार सावधान रहने की आवश्यकता है। सभी लोग साफ-सफाई पर ध्यान दें, मास्क का उपयोग करें, सेनिटाइजर का बार-बार प्रयोग एवं शारीरिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें। दूसरों को भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रेरित करें। इससे हम कोरोना वायरस से स्वयं एवं अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं। हमारी जरा सी लापरवाही हमारे परिवार व पटना जिले के लिए घातक साबित हो सकती है। इसलिए मास्क पहनकर हीं घरों से बाहर निकलने
कोई भी दुकानदार बिना मास्क पहने सामग्रियों का क्रय-विक्रय नही करेंगे। बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को दुकानों में खाद्य सामग्री व अन्य कोई भी सामान न दें। सभी दुकानदारों / प्रतिष्ठान संचालकों को निदेशित किया गया कि सभी अपने-अपने दुकानों / प्रतिष्ठानों में बैरिकेडिग, साफ-सफाई का समुचित ध्यान रखें। नियमित अंतराल पर साबुन और पानी से अपने हाथों को धोते रहें। सामानों का क्रय-विक्रय करने वाले लोगों को आवश्यक निर्देश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response