बाढ़:आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट को लेकर तथा उसमें संशोधन करने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में छात्र सड़कों पर आ गए। बाढ़ के एनएच 31 पर पहले तो छात्रों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया। उसके बाद प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए लगाते हुए स्टेशन की ओर चल पड़े, जहां स्टेशन पहुंचकर छात्रों ने ट्रेन यातायात को बाधित कर दिया। लगभग साढ़े चार घंटे तक रेलवे ट्रैक पर उतर कर ट्रेन को रोके रखा। आंदोलन के इस रूप को देखकर मौके पर जीआरपी की पुलिस ने
ट्रैक खाली करवानी चाही, लेकिन जब पुलिस भीड़ को काबू नहीं कर सकी, तो सभी थानों को सूचना दी गई। बाढ़ थाना के अध्यक्ष संजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल रेलवे स्टेशन पहुंची, साथ ही साथ अथमलगोला थाना, पंडारक थाना, एनटीपीसी थाना, बेलछी थाना, सकसोहरा थाना, सहित कई थानों की पुलिस बल बाढ़ स्टेशन पहुंचकर आंदोलनकारी छात्रों को समझाने की कोशिश की। काफी देर तक पुलिस छात्रों को समझाते रही, परंतु छात्र कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। समझाने-बुझाने के बाद भी वे ट्रैक पर अड़े रहे। अंततः 2:00 बजे के बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। बताते चलें कि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 के रिजल्ट को लेकर छात्रों का आंदोलन लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को भी छात्र सड़कों पर उतरे और रेल चक्का जाम आंदोलन में कूद पड़े। काफी देर तक भागलपुर इंटरसिटी (3402) को रोककर रखा गया। हालांकि इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि पुलिस और छात्रों के बीच झड़प भी हुई और दोनों तरफ से पत्थरबाज़ी भी की गई। छात्र सरकार विरोधी नारे लगाते हुए केंद्र में रेल मंत्री बने हुए अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response