मोकामा में यूरिया खाद को लेकर किसान परेशान किसानों का कहना है कि अगर समय पर यूरिया खाद नहीं मिला तो
गेहूं की फसल प्रभावित होगी। प्रत्येक वर्ष शहर में खाद की इसी प्रकार किल्लत होती है। खाद के मामले को लेकर कई किसान कई आला अधिकारी से भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है। मोकामा के किसानों रामप्रवेश सिंह ,गोपाल सिंह ,संदीप सिंह, संजीव सिंह और अजय जी का कहना है कि यूरिया खाद की सरकारी कीमत -266 रुपये में 45 किलो प्रति बोरी है लाइसेंसी एवं बगैर लाइसेंस खाद विक्रेता किसानों से यूरिया खाद की कीमत-400 रुपये में 45 किलो प्रति बोरी की पैकिंग में यूरिया खाद दिया जाता है किसानों की सहूलियत को ध्यान रखते हुए कृषि विभाग ने सीधे शिकायत सुनने की पहल की है। यूरिया की कीमत 400 रुपये लेने वाले लाइसेंसी एवं बगैर लाइसेंस खाद दुकानदार के खिलाफ कृषि निदेशालय के फोन नंबर 0612-2233555 पर शिकायत कर सकता है। कृषि विभाग का दावा है कि ऐसे उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response