पटना: नगर विकास मंत्री तारकिशोरप्रसाद ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में कोताही बरतने वाले अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दे दी है उन्होंने 25000 आवास की नीव 31 दिसंबर तक देने का निर्देश दिया है प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा में ये निर्देश दिए उन्होंने कहा है कि इसके तहत तीन लाख 370हजार 684 आवास इकाइयों की स्वीकृति दी गई है दो लाख 64 हजार 922 आवासीय इकाई की ही आधार सेंडिंग की गई है
इनमें से एक लाख 88 हजार 374 लाभुकों को कार्य निर्गत किया गया है उन्होंने कम से कम एक हजार लाभुकों को एमआईएस से जोड़ने का काम तत्परता के साथ पूरा करने के लिए कहा गया है बैठक के दौरान योजना की प्रभारी पदाधिकारी इंदु कुमार सख्त निर्देश दिया गया है 31 दिसंबर तक योजनाओं के अंतर्गत खर्च की गई 200 करोड़ रुपए की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भारत सरकार को निश्चित रूप से भेज दिया जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response