मोकामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरहपुर में दिनांक -23 /12/21 को रात्रि में कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा ई-रिक्शा बैटरी की चोरी की गई थी इस संबंध में मोकामा थाना में मामला दर्ज किया गया था मोकामा थाना की पुलिस के द्वारा अनुसंधान करने के दौरान चार लोगों को हिरासत में लिया पूछताछ के दौरान पुलिस ने
ई-रिक्शा की सात बैटरी, दो चार्जर और 16000 रुपया नगद बरामद किया गया आपको बता दें कि इस घटना को अंजाम देने वाले सात व्यक्ति थे जिसमें चार व्यक्ति गिरफ्तार विक्की कुमार पिता ललन मालकर थाना रामचक बरबीघा के रहने वाले हैं,अभिमन्यु कुमार पिता स्वर्गीय कृष्ण बल्लभ चौहान बरबीघा थाना क्षेत्र के निवासी है, अखिलेश कुमार पिता नंदे चौहान बरबीघा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, राजू चौहान पिता रामदर्शन चौहान बरबीघा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं वही तीन व्यक्ति फरार चोरों के द्वारा बताया कि एक ही स्कॉर्पियो जिसका नंबर JH1054275 से आकर बैटरी चुराने का कार्य कर रहे थे मोकामा थाना की पुलिस के द्वारा स्कॉर्पियो को जप्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response