मोकामा टाल में जल जमाव होने के कारण रवि फसल की बुवाई नहीं हो पाई है आपको बता दें कि रवि फसल की बुवाई का समय आ गया है लेकिन अब तक मोकामा टाल में जलजमाव के कारण दलहन फसल की बुवाई शुरू नहीं हो पाई है मोकामा टाल इलाके के किसान जलजमाव समस्या से जूझ रहे हैं इस संबंध में घोसवारी अंचल अधिकारी से बातचीत के दौरान बताया गया मोकामा टाल इलाके से जल जमाल खत्म हो रहा है और इस सप्ताह के बाद मोकामा के किसान टाल में बुवाई कर पाएंगे किसानों की चिंता काफी बढ़ती दिख रही है किसान गुड्डू, मनोज सिंह ,अरविंद के द्वारा बताया गया कि इस बार किसानों की स्थिति बेहद खराब है एक तरफ बैंक वाले तगादा करते हैं और दूसरी तरफ फसल बुवाई का भी उपाय नहीं है आपको बता दें कि मोकामा टाल इलाके को दलहन का कटोरा कहा जाता है पूरे पटना जिले में दलहन फसल की अच्छी खेती होती
आनंद कुमार की खास खबर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response