कई जगह भूत-वेताल के साथ निकाली गई भगवान शिव जी की बारात भोलेशंकर माता पार्वती का विवाह महोत्सव सह शिवरात्रि
मोकामा शिवनार में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया बृहस्पतिवार सुबह से ही मंदिरों से शंख तथा घंटे की मधुर ध्वनि निकलनी शुरू हुई। इससे पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल कायम रहा। जगह-जगह भगवान शिव पर जलाभिषेक दुग्धाभिषेक किया गया। कहीं भंडारा, कहीं अखंड हरिकीर्तन तो कहीं भूत-बेताल के साथ शिव बारात की झांकी निकालकर भक्तों ने अपने-अपने ढंग से भोले बाबा को रिझाने का प्रयास किया।
मोकामा मे वन विभाग के कर्मचारी मुन्ना जी के द्वारा भी मोकामा पीडब्ल्यूडी में धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाया जा रहा है साथ ही साथ
शिवनार नीलकंठ महादेव मंदिर सहित बाबा देवघर के दर्जनों स्थान से आकर्षक शिव बारात निकाली गई वहीं मोकामा शिवनार के नीलकंठ महादेव मंदिरों में सुबह से देर रात तक महिला पुरुष युवतियों ने पूजा-अर्चना की।
शिव की निकली बारात को देखने के लिए फिर उम्र पड़ी रात को शिवनार पेट्रोल पंप से घोड़ा हाथी और बाजे के साथ भगवान शिव की झांकी निकाली गई। जिसमें श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी
शिवनार नीलकंठ महादेव मंदिर के पुजारी के द्वारा बताया जाता है कि यह मंदिर 500 साल पुराना है और यहां जो भी अपनी मनोकामना मांगते हैं उसकी मनोकामना महादेव की कृपा से पूरा होता है वही मोकामा अंचलाधिकारी रामप्रवेश राम और मोकामा थाना प्रभारी राजनंदन शर्मा के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम भी की गई थी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response