कोरोना के चलते लॉकडाउन अवधि की स्कूल फीस माफ की गई मोकामा बी पी एस स्कूल के संचालक रोशन भारद्वाज के द्वारा बच्चे के पैरेंस के द्वारा काफी खुशी का लहर देखने को मिला बी पी एस स्कूल के संचालक रोशन भारद्वाज को धन्यवाद भी दिया गया बी पी एस स्कूल के संचालक रोशन भारद्वाज के द्वारा बताया गया लॉकडाउन में कई परिवार को सही से खाना नहीं मिल पाया तो वह स्कूल फीस कहां से जमा कर पाएंगे
B P S स्कूल में संस्कृति कार्यक्रम
चुक करोना कल में किसी भी कंपनी की या फैक्ट्री में काम नहीं किया जा रहा था तो पैरेंस फीस कहां से जमा कर पाएंगे इसी बातों को लेकर बी पी एस स्कूल के द्वारा स्कूल फीस माफ किया गया है साथ ही साथ न्यू एडमिशन फ्री में किया जा रहा है बी पी एस स्कूल एक स्कूल जो जीना सिखा दे एक स्कूल जो भारतीय संस्कृति शिक्षा और कला को वापस ला दे
मोकामा बी पी एस स्कूल में कई संस्कृति कार्यक्रम भी किया गया है इस स्कूल का मकसद है कि गरीब से गरीब बच्चे की पढ़ाई बेहतर कराई जाए कमजोर बच्चे के लिए अलग से विशेष क्लास की व्यवस्था की गई है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response