मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहपुर चौक मुख्य मार्ग एनएच 31 पर सोमवार की सुबह 12:00 बजे बरहपुर काली अस्थान समीप तेज रफ्तार ओवरलोड बालू लदे हाईवा और
मोटरसाइकिल में हुई जबरदस्त टक्कर सवार चार व्यक्ति घायल मौके पर पहुंचे मोकामा थाना के एएसआई प्राण मोहन सिंह के द्वारा घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए मोकामा रेफरल अस्पताल लाया गया वही ओवरलोड बालू लदे हाईवा को जप्त कर लिया गया है मोकामा रेफर अस्पताल के डॉक्टर रंजन कुमार के द्वारा बताया गया चार लोगों को मोकामा
रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया(1) रवि शंकर कुमार पिता- राजेश सिंह उम्र-(20 वर्ष)(2) प्रियांशु कुमार पिता- मनोज सिंह उम्र -(20 वर्ष)(3) संगम कुमार पिता- गुड्डू सिंह यह तीनों व्यक्ति मोर गांव के रहने वाले थे वही (4) विमल जी पिता- स्वर्गीय बिरजू सिंह बरहपुर के निवासी हैं जिसमें रविशंकर, प्रियांशु ,संगम तीन लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई थी फिलहाल उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है वही ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा था कि तेज रफ्तार से आ रहे हाईवा और बाइक में जोरदार टक्कर हो गए बाइक सवार तीन युवक मोर गांव की तरफ जा रहे थे इसी दरमियान यह घटना हुई बरहपुर मे लगातार बालू का अवैध कारोबार जारी है और पुलिस पदाधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response