*बिना एनओसी लिए हीं तोड़ दी मुहल्ले की सड़कें**ईमानदारी पुर्वक जांच कराने पर सात निश्चय योजना एक बड़ा घोटाला बनकर उभरेगा: सीपीआई*
राकेश यादव:-
बछवाड़ा, संवाददाता:- बछवाड़ा प्रखंड विभिन्न पंचायतों में विकास के दावों के बीच चलाय जा रहे सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल जल परियोजना आमलोगों के लिए परेशानियों का सबब बना है, वहीं सरकारी कर्मचारियों-पदाधिकारियों व ठिकेदार के लिए मलाईदार साबित हो रहा है। बताते चलें कि सात निश्चय योजना के अंतर्गत हीं मुहल्लों में पहले तो नली गली स्कीम से पीसीसी सड़क का निर्माण किया , कुछ महीने बाद अब करोड़ों-अरबों की लागत से बनी इन्हीं पीसीसी सड़कों को तोड़ा जा रहा है। ग्रामीण लोगों नें सड़क तोड़ने वाले कर्मियों से पूछा कि इस नये नवेले सड़कों को आखिर इतने बेरहमी से तोड़ा क्यों जा रहा है। ग्रामीणों को सड़क तोड़ने वाले कर्मियों नें कड़क आवाज में बताया विकास का काम हो रहा है नल जल का पाईप लाईन बिछाया जाएगा। ग्रामीण सनोज यादव, पुजा देवी, मनोज महतो, ई रिक्शा चालक विक्रम कुमार, धर्मेंद्र महतो, दिलिप कुमार आदि नें बताया कि गांवों में विकास का सपना दिखा कर ठिकेदार अब चकमा दे रहा है। मुहल्ले की सड़कों को बीचों बीच मशीन से तोड़ कर छोड़ दिया गया है। महीनों से टुटे पड़ सड़कों के बीच गड्ढे व बिखड़े पड़े कंक्रीट के पत्थरों से आम राहगीरों व घर से निकलने वाले बच्चे की घायल होने की सुचना मिलती हीं रहती है। वहीं ई रिक्शा चालक विक्रम कुमार नें बताया कि सड़कें तोड़ दिए जाने के कारण विगत लगभग दो माह से हम अपने घर तक ईरिक्शा नहीं ले जाते हैं। रात्रि को दुसरों के दरवाजे पर ई-रिक्शा खड़ा करना जोखिम भरा तो है ही, ई-रिक्शा बैट्री चार्ज करने की समस्या खड़ी हो गई है। उपरोक्त लोगों नें बताया कि ई रिक्शा तो मुहल्ले में साईकिल चढ़कर जाने में भी आफ़त है। ठेला से घुम कर आईसक्रिम बेचने वाले गोविंद कुमार नें बताया कि मुख्य सड़कों को छोड़कर मुहल्ले में जाकर आईसक्रिम बेचने पर अच्छी खासी कमाई हो जाती थी। मुहल्ले की सड़कों को तोड़े जाने के कारण घूम-घूम कर बेचने वाले का पाकेट खर्च भी निकलने पर आफत आ गयी है। वहीं सीपीआई के सहायक अंचल मंत्री प्यारे दास नें बताया कि सड़कों के इस तोड़ जोड़ के इस खेल में ठिकेदारों के साथ साथ संम्बंधित विभाग के अधिकारियों की चांदी हीं चांदी है। सात निश्चय योजना से हीं सड़कें बनी, अब सात निश्चय से हीं तोड़ी जा रही है । सिर्फ क्रियान्वयन एजेंसी का फर्क है। सड़क निर्माण वार्ड क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति के माध्यम से करायी गयी। तोड़ने से पहले उक्त समिति अथवा प्रखंड विकास पदाधिकारी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र लिए बिना हीं पीएचईडी विभाग के द्वारा सड़कों को तोड़ा जा रहा है। एक बार फिर आने वाले समय में इन मुहल्लों की जलनिकास हेतु सड़कें तोड़ी जाएगी। आश्चर्य तो यह है कि जब सारी योजनाएं सात निश्चय योजना अंतर्गत हीं है तो टाईप लाइन, नाला निर्माण नली गली सड़क सभी एक साथ शुरू करने पर कम खर्च में सारे विकास कार्य सम्भव हो सकता था। उक्त नेता ने बताया कि ईमानदारी पुर्वक अगर मामले की जांच की जाए तो यह एक बड़ा घोटाले के रूप में उभर कर सामने आएगा।
बीडीओ पुजा कुमारी नें बताया कि पाईप लाईन बिछाने हेतु सड़कें तोड़ने के लिए किसी प्रकार का कोई अनापत्ति प्रमाणपत्र हमसे नहीं लिया गया है। मगर संवेदक द्वारा मौखिक रूप से यह स्वीकार किया गया है कि तोड़े गए सड़कों को अविलंब हीं ठीक कर दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response