पटना/मुंगेर. बिहार के मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक की मौत के बाद से बवाल मचा हुआ है. चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मुंगेर में दुकानें बंद करने का ऐलान किया है. लोगों में गुस्सा है और सियासत भी गरम है. इस बीच, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग मुंगेर की पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह (Munger SP Lipi Singh) के इशारे पर फायरिंग होने का आरोप लगा रहे हैं. दरअसल, इस घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति मामले के संबंध में बता रहा है कि पुलिसवालों ने घटना की जानकारी s p मैडम को दी थी. वह शख्स बता रहा है कि वह शायद जिले की एसपी थी बता दें कि कार्रवाई नहीं होने का कारण क्या है मुंगेर की वर्तमान पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह हैं. उनके पिता एवं जदयू नेता आरसीपी सिंह हैं. राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह को सीएम नीतीश कुमार का खास माना जाता है. लिपि सिंह हमेशा अपने कड़क मिजाज को लेकर चर्चा में रहती हैं हालांकि चुनाव आयोग को अपनी कार्रवाई करनी चाहिए निष्पक्ष रुप से/ लिपि सिंह मुंगेर लोकसभा चुनाव2019 में बाढ़ एसपी के पद पर तैनात थी उसी समय बाहुबली विधायक अनंत सिंह के द्वारा चुनाव आयोग बाढ़ एसपी के खिलाफ लिखित शिकायत दिया गया था जिसके बाद चुनाव आयोग निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए बाढ़ एसपी पद से लिपि सिंह को हटा दिया गया मुंगेर लोकसभा चुनाव2019 के बाद फिर बाढ़ एसपी लिपि सिंह को बाढ़ में तैनात किया गया क्योंकि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी अफसर माने जाते हैं बता दें कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने 26 अक्तूबर की शाम तक मूर्ति विसर्जन का आदेश दिया था. पुलिस ने बताया कि मुंगेर में पंडित दीन दयाल चौक के पास शंकरपुर के मूर्ति विसर्जन के लिए प्रशासन ने आदेश दिया था. इसे लेकर पुलिस और स्थानीय लोगों में कहासुनी हो गई. इसी दरमियान पब्लिक पर लाठीचार्ज ही कर दिया गया लाठी चार्ज होने के बाद किसी ने फायरिंग कर दी. फिलहाल ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के आदेश पर फायरिंग हुआ था जिसमें 1 लोगों की मौत और कई लोग जख्मी भी हुए हैं मुंगेर की जनता का मांग है कि एसपी और डीएम को बर्खास्त किया जाए और 302 का मुकदमा भी चलाया जाए वहीं विपक्षी दल भी सवाल जवाब कर रहे हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response