क्यों नहीं हो रही है मुंगेर कि पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह पर कार्रवाई - आपकी आवाज न्यूज़ चैनल

आपकी आवाज न्यूज़ चैनल

यह एक समाचार वेब पोर्टल है।जिस पर स्थानीय,प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर के समाचार एवं संपादकीय लेख उपलब्ध हैं।समसामयिक घटना,सामाजिक कुरीतियाँ एवं समाज की समस्याओं को इस पोर्टल के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। Reg:No:UDYAM-BR-26-0013177

Header Ads Widget

https://www.primevideo.com/?_encoding=UTF8&linkCode=ib1&tag=aapkiawazne0e-21&linkId=16fd80aa975d5895705f527e034be4bc&ref_=ihub_curatedcontent_982407f1-e4b8-4a28-b01d-732d13c482ab

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Ad Space

Responsive Advertisement

Subscribe my youtube channel

गुरुवार, अक्टूबर 29, 2020

क्यों नहीं हो रही है मुंगेर कि पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह पर कार्रवाई

 


पटना/मुंगेर. बिहार के मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक की मौत के बाद से बवाल मचा हुआ है. चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मुंगेर में दुकानें बंद करने का ऐलान किया है. लोगों में गुस्सा है और सियासत भी गरम है. इस बीच, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग मुंगेर की पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह (Munger SP Lipi Singh) के इशारे पर फायरिंग होने का आरोप लगा रहे हैं. दरअसल, इस घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति मामले के संबंध में बता रहा है कि पुलिसवालों ने घटना की जानकारी  s p मैडम को दी थी. वह शख्‍स बता रहा है कि वह शायद जिले की एसपी थी बता दें कि कार्रवाई नहीं होने का कारण क्या है मुंगेर की वर्तमान पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह हैं. उनके पिता एवं जदयू नेता आरसीपी सिंह हैं. राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह को सीएम नीतीश कुमार का खास माना जाता है. लिपि सिंह हमेशा अपने कड़क मिजाज को लेकर चर्चा में रहती हैं   हालांकि चुनाव आयोग को अपनी कार्रवाई करनी चाहिए निष्पक्ष रुप से/ लिपि सिंह मुंगेर लोकसभा चुनाव2019 में बाढ़ एसपी के पद पर तैनात थी उसी समय बाहुबली विधायक अनंत सिंह के द्वारा चुनाव आयोग बाढ़ एसपी के खिलाफ लिखित शिकायत दिया गया था जिसके बाद चुनाव आयोग निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए बाढ़ एसपी पद से लिपि सिंह को हटा दिया गया मुंगेर लोकसभा चुनाव2019 के बाद फिर बाढ़ एसपी लिपि सिंह को बाढ़ में तैनात किया गया क्योंकि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी अफसर माने जाते हैं बता दें कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने 26 अक्तूबर की शाम तक मूर्ति विसर्जन का आदेश दिया था. पुलिस ने बताया कि मुंगेर में पंडित दीन दयाल चौक के पास शंकरपुर के मूर्ति विसर्जन के लिए प्रशासन ने आदेश दिया था. इसे लेकर पुलिस और स्थानीय लोगों में कहासुनी हो गई. इसी दरमियान पब्लिक पर लाठीचार्ज ही कर दिया गया लाठी चार्ज होने के बाद किसी ने फायरिंग कर दी. फिलहाल ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के आदेश पर फायरिंग हुआ था जिसमें 1 लोगों की मौत और कई लोग जख्मी भी हुए हैं मुंगेर की जनता का मांग है कि एसपी और डीएम को बर्खास्त किया जाए और 302 का मुकदमा भी चलाया जाए वहीं विपक्षी दल भी सवाल जवाब कर रहे हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thanks to response

Post Top Ad

"