बछवाड़ा, बेगूसराय:-
बछवाड़ा की धरती घोषणाओं और शिलान्यास की प्यासी नहीं, बल्कि विकास की बयार की भुखी है। पिछले चालीस बर्षों से राय जी एवं भाय जी नें बछ्वाड़ा की जनता के साथ सिर्फ छल किया है। उक्त बातें निर्दलीय प्रत्याशी इंन्द्रा देवी नें अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहीं। उन्होंने आम
आवाम को बताया कि पिछले एक वर्षों के भीतर विभिन्न पंचायतों में जबरदस्त शिलान्यास का खेल खेला गया। जिला परिषद के योजनाओं का शिलान्यास विधायक के द्वारा किया गया। अधिकतर वैसे योजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिसका कभी अनुशंसा भी नहीं किया गया। सरकार द्वारा स्वीकृत योजनाओं की सुची में सड़कों का कोई जिक्र तक नहीं, वैसे योजनाओं का भी चुनाव नजदीक आते ही शिलान्यास कर विधायक ने झुठी लोकप्रियता बटोरने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने नारेपुर के अयोध्या टोल, धर्मपुर, तेलियाबाड़ी, चकरायर, अरबा समेत अन्य कई गांवों के विकास से महरूम लोगों से मुलाकात की। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने यह घोषणा भी कर डाली की अगर बछ्वाड़ा की जनता मौका देती है तो एक विधायक को मिलने वाली वेतन एवं पेंशन को आम लोगों के नाम अनुदानित कर देगी। इन्द्रा देवी के द्वारा किए गए इस वादे से आम लोग काफी अचंभित थे। वहीं युवा नेता एवं समाजसेवी नलीनी रंजन राय नें लोगों को बताया कि इंन्द्रा देवी अथवा इनके परिवार का अन्य सदस्य प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप में पिछले बीस वर्षों से बछवाड़ा के आम आवाम के सुख दुःख में साथ निभाने का काम किया है। अब समय आम जनता के हाथ में है। कि वह सेवा भाव का इनाम देती है अथवा जल करने वाले तत्वों के छल का शिकार। मौके पर भाजपा के पुर्व मंडल अध्यक्ष विजय राय, सुबोध कुमार, अशोक राय, राम शंकर राय,अजित कुमार,श्री चंद्रशेखर राय, राहुल कुमार,दिग्गज कुमार,मलय कांत, समेत सैकड़ों गनमान्य लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response