मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत कुमार सिंह मोकामा से लगातार जीत हासिल करने के बाद पांचवा बार भाग्य आजमा रहे हैं मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत कुमार सिंह तीन बार जदयू के सिंबल पर चुनाव लड़े थे और चौथा बार निर्दलीय उम्मीदवार बने हालांकि मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत कुमार सिंह जनता को अपना भगवान मानते हैं और जनता पर ही भरोसा करते हैं इसी भरोसे पर मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह निर्दलीय विधायक बने रहे अबकी बार मोकामा बाहुबली विधायक अनंत कुमार सिंह राजद के उम्मीदवार बने इस बार भी मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह जनता पर ही भरोसा कर रहे हैं अनंत सिंह का कहना है कि जनता हमारी भगवान है जनता जो निर्णय लेगी वह हमारे लिए ठीक है / अनंत सिंह का अपराधिक इतिहास रहा है शपथ पत्र के अनुसार 1997 में पहली बार हत्या के मामले में आरोपित हुए हत्या का पहला मामला पटना जिला के बाढ़ थाने में दर्ज हुआ था अब तक इनके खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 38 मामले दर्ज हैं इनमें से पटना जिला में 34 लखीसराय दो गया और मुंगेर में एक-एक मामले दर्ज है इनमें हत्या के 6 मामले शामिल है विधायक बनने के पूर्व ये 12 अपराधिक मामलों के आरोपित रहे विधायक रहने के दौरान 26 केस दर्ज हुए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response