बछवाड़ा, बेगूसराय:-
युको बैंक बछवाड़ा के शाखा प्रबंधक द्वारा मनमानेपन व ग्राहकों से दुर्व्यवहार को लेकर आखिरकार एक महिला आवाज़ उठाने पर मजबुर होना पड़ गया। बताते चलें कि आए दिन युको बैंक बछवाड़ा के शाखा प्रबंधक सरिता कुमारी के द्वारा किसी न किसी ग्राहक के साथ उटपटांग वाक्या घटित होने की सुचना मिलती हीं रहती है। इन्हीं घटनाओं से उबकर शिकार हुई महिला मरांची निवासी कामनी कुमारी नें शाखा प्रबंधक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पीड़ित महिला विभा कुमारी, रीता कुमारी, शबीना प्रवीण समेत दर्जनों महिलाओं नें बताया कि ब्रांच मे पास बुक प्रिंटिंग की मशीन खराब है कब बन जाएगी आज भी नहीं पता। ब्रांच से प्रिंट नहीं होगा क्यु की अंदर का प्रिंटर तो कभी ठीक रहता ही नही। सांच को आंच क्या आप खुद बताइये ऐसा है या नहीं। कोरोना की वज़ह से आधे से एक घंटे बाहर लाइन लगाइए पसीना बहाईये फिर अंदर पहुचिए फिर लाइन नंबर आने के बाद दो टूक ज़वाब प्रिंटर खराब है पास बुक प्रिंट नहीं हो पायेगा, क्या सीन है। सीधे मुँह कोई बात हीं नहीं करता। यूं लगता है सब नीम की दातुन करके आये है या नाश्ते मे करेला घर के लोगों नें दिया है। अथवा पक्का घर से लड़ के आया है। कोई भी काम आज नहीं "हाँ मैं देखता हू आप कल या परसो चेक करिये हो जाएगा। उक्त पीड़ित महिला ने शाखा प्रबंधक को आवेदन देकर आगाह करते हुए १९ सितंबर से अनिश्चितकालीन अनशन बैंक के सामने करने का निर्णय ले लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response