मोकामा नगर परिषद क्षेत्र में हर घर नल का जल निश्चय योजना बिहार सरकार के द्वारा लाया गया जिसमे भारी गडबडी देखने को मिल रही है। मोकामा वार्ड नंबर14 की जनता अनार देवी, रेनू देवी और कृष्णा देवी के द्वारा बताया जा रहा है कि नल जल योजना एक कागजी लूट की योजना बन कर रह गई है कहीं भी यह योजना का पानी एक दिन से ज्यादा नहीं चला इससे पाता चलता है कि यह सात निश्चय योजना नही नितिश कुमार का लूट योजना है। नितिश कुमार ने हर घर नल का जल देने का वादा करके
आम जनता को ठगा है। ऐसे बहुत सारे योजनाओ के नाम पर नितिश कुमार ने बिहार कि जनता को ठगा है। सीएम नितिश कुमार का कहना है कि 72 प्रतिशत से अधिक वार्डो में नल जल योजना पूरी कर ली गई है। वही गाव में लोगो का कहना है। कि नितिश कुमार केवल काम गिनाते है ।
गाव मे लोगो का कहना है कि बस एक दिन तक ही पानी मीला और फोटो खींचा के बाद नल से पानी गायब हो गया । इसका संचालन सही ढंग से सरकार के द्वारा नही किया गया था । गांव के लोग भी कहते है कि सरकार इस योजना के नाम पर पैसा लुट रही है और आम जनता को मुर्ख बना रही है। नितिश सरकार के द्वारा निशचय योजना के नाम पर काम गिनाकर बस पैसा लूटा गया है।
वही मोकामा नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि नल जल योजना में हो रही गड़बड़ी की जांच कर ठेकेदार के विरुद्ध जल्द कार्रवाई की जाएगी
आनंद कुमार की खास खबर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response