गुरुवार को मोकमा थाना क्षेत्र के महादेव स्थान गंगा घाट के सामने गंगा नदी में एक छाेटी नाव पलट गई। नाव पर करीब आधा दर्जन लोग सवार थे। हादसे के बाद पांच लोग तैरकर बाहर निकल गए वहीं नाव पर सवार एक युवक गंगा नदी में डूब गया। इधर गंगा नदी में नाव डूबने की घटना की सूचना पर अफरातफरी मच गई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग गंगा तट पर पहुंचे वहीं मोकामा अंचलाधिकारी रामप्रवेश राम के द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन कुछ भी पता नहीं चला पता नहीं चला है मोकामा महादेवस्थान घाट के पास गांव के कुछ किसान मवेशी चारा लेकर एक छोटी डेंगी नाव से मोकामा जंजीरा दियारा की तरफ जा रहे थे। बीच गंगा में इसी दौरान तेज रफ्तार हवा के कारण नाव डगमगाने लगी। नाव पर सवार लोग कुछ समझ पाते नाव अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। जिसमें 5 लोग तैर कर अपनी जान बचाई वहीं एक युवक गंगा डूब गया। मोकामा अंचलाधिकारी रामप्रवेश राम के द्वारा छानबीन जारी है फिलहाल कारू मियां अभी तक कोई पता नहीं चला है करूं मियां चिंतामन चेक के रहने वाला है उम्र - 45 वर्ष फिलहाल सुबह एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर खोज बंद की जाएगी
आनंद कुमार की खास खबर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response