डेस्क न्यूज़ :- दिनभर की फटाफट खबरें
✍🏽महाराष्ट्र में कोरोना के 2933 नए मामले, कुल तादाद 77 हजार के पार, अब तक 2710 लोगों की मौत।
✍🏽मुंबई में कोरोना के 1442 नए केस रिपोर्ट हुए। एक ही दिन में 48 लोगों की मौत हो गई। मुंबई में कुल 44704 केस आ चुके हैं। अब तक 1465 लोगों की मौत हो चुकी है।
✍🏽गुजरात में कोरोना के 492 नए केस मिले और अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कुल आंकड़ा बढ़कर 18601 हो गया है। अब तक यहां 1155 लोगों की मौत हुई है।
✍🏽राजस्थान में कोरोना के 210 नए केस रिपोर्ट हुए। इसके साथ ही कुल आंकड़ा 9862 तक पहुंच चुका है। राज्य में कुल ऐक्टिव केस 2545 हैं।
✍🏽दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले, कम जांच का स्तर चिंताजनक. केंद्रीय मंत्री बोले- कड़ाई से हो नियमों का पालन।
✍🏽 *नए दिशा निर्देश* कंटेनमेंट जोन छोड़कर खुल सकेंगे धर्मस्थल, होटल, रेस्तरां और मॉल।
✍🏽मंदिरों के प्रसाद वितरण पर रहेगी रोक, रेस्टोरेंट को होम डिलीवरी से पहले स्टाफ की थर्मल स्क्रीनिंग होगी अनिवार्य; स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी दिया निर्देश।
✍🏽स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 65 साल से ऊपर के लोग, कोमॉर्बिटीज वाले लोग, गर्भवती महिलाएं और 10 साल से कम उम्र के बच्चें घर पर ही रहें।
✍🏽होटलों का बदला अंदाज, वेलकम ड्रिंक की जगह दे रहे काढ़ा,होटलों में बैठने की पूरी व्यवस्था बदल गई है,बिना मास्क के नहीं दे रहे प्रवेश की अनुमति।
✍🏽 *कोरोना वायरस* तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल 2200 विदेशियों के भारत आने पर 10 साल का प्रतिबंध।
✍🏽राज्यों की कमाई पर लगा ब्रेक तो केंद्र सरकार ने जारी किया राज्यों का जीएसटी बकाया, दिए 36400 करोड़ रुपये।
✍🏽विजय माल्या के लिए तैयार है ऑर्थर रोड जेल, अब ब्रिटेन सरकार ने कहा- कुछ और कानूनी प्रक्रिया है बाकी।
✍🏽केरल सीएम पी. विजयन ने कहा, गर्भवती हथिनी के हत्यारों को मिलेगी सजा, 3 संदिग्धों पर है फोकस।
✍🏽मोदी सरकार के एक साल होने पर गुजरात में होगी वर्चुअल रैली, सरकार की उपलब्धियां गिनाएगी BJP
✍🏽 *आंध्रप्रदेश* लॉकडाउन से परेशान 2.5 लाख से आधिक ड्राइवरों के खाते में जगन सरकार ने भेजे गए 10-10 हजार रुपए।
✍🏽 *भीलवाड़ा* आर्थिक तंगी से पिछले 2 महीने से बंद दुकानों के बिजली के बिलों के खिलाफ थाली में खून लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारी, कहा- खून ही चूसना है तो ये लो।
✍🏽 *Covid-19* देवेंद्र फड़नवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी, कहा- मुंबई में लैब की क्षमता 10 हजार तो फिर क्यों किए जा रहे सिर्फ 4 हजार टेस्ट।
✍🏽बिहार में सता रही राजनीतिक दलों को मजदूरों की चिंता, 20 लाख प्रवासी बन सकते हैं नए वोटर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response