राकेश यादव:-
बछवाड़ा (बेगूसराय):- पंचायत प्रतिनिधियों के मनमानी एवं अपनी हक हकूक मांग के मुद्दे पर वार्डों में चयनित वार्ड सचिव भी अब संगठित होने लगे हैं। रविवार को आर्मी हेल्थ क्लब के प्रांगण में बछवाड़ा प्रखंड के वार्ड सचिवों की बैठक सम्पन्न हुइ। जहां वार्ड सचिवों नें पंचायत प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के मनमानेपन एवं सचिवों को सरकार द्वारा की जा रही उपेक्षा पर अपने विचारों को साझा किया। बैठक की अध्यक्षता पंसस सिकन्दर कुमार नें किया, जबकि मंच संचालन ललन कुमार सिंह ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए पंसस नें कहा कि समाजिक विकास कार्यों में
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वार्ड सचिवों को सरकार द्वारा किसी प्रकार का कोई मानदेय भत्ता नहीं दिए जाने के कारण भुखमरी की मार झेलने को विवश हैं। इसकेे एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है। इस मौके पर प्रखंड सांगठनिक चुनाव में सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष पद पर ललन कुमार सिंह, सचिव पद पर लाल मोहन पासवान एवं कोषाध्यक्ष के रूप में मोहम्मद सिकन्दर का चयन किया। जबकि उपाध्यक्ष के रूप में राजीव रंजन यादव , देवंती देवी, बबुआनंद मिश्र व श्रवण कुमार का चयन किया गया। वहीं संयुक्त सचिव पिंटु कुमार, अरविन्द कुमार, चन्दन कुमार को बनाया गया। जबकि संरक्षक सिकन्दर कुमार बनाए गए। चयन प्रक्रिया के दौरान उपस्थित सदस्यों ने तालियां बजाकर समर्थन किया। मौके पर सुधीर राय, कारी लाल चौरसिया , लालो कुमार, कविता कुमारी, डबली कुमारी ,देवंती देवी, पूनम देवी आदि उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response